पढ़ाई एवं किसानों की सिंचाई को दृष्टिगत रखते हुए रात में बिजली कटौती ना करने के कार्यपालन यंत्री मध्य प्रदेश विद्युत मंडल को निर्देश
रात में बिजली कटौती ना करने के निर्देश

 


कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने विद्यार्थियों की पढ़ाई एवं किसानों की सिंचाई को दृष्टिगत रखते हुए रात में बिजली कटौती ना करने के कार्यपालन यंत्री मध्य प्रदेश विद्युत मंडल को निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि रात्रि में बिजली कटौती किए जाने से ना सिर्फ विद्यार्थियों की पढ़ाई में व्यवधान पैदा होता है, बल्कि किसानों को भी सिंचाई के लिए कठिनाई का सामना करना पड़ता है।
कलेक्टर ने आज यहां अधिकारियों की बैठक में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था की समीक्षा करते हुए शाम 5-6 बजे से रात्रि 12 बजे तक विद्युत कटौती ना किए जाने को मध्य प्रदेश विद्युत मंडल के जिम्मेदार अधिकरियों से कहा।